भारत निर्वाचन आयोग गरीबों को निशुल्क नामांकन फार्म दे - जैनेंद्र गेंदले

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म और चुनाव लड़ने के लिये निर्धारित राशि दें - जैनेन्द्र गेंदले 
गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म

 

          भारत एक लोकतंत्र देश है । भारत का संविधान सबको समानता का अधिकार दिया है । लेकिन भारत में 30 % अमीर लोग ही चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंच जाते है । भारत के 70% गरीब लोग सिर्फ वोट देने का काम करते है ।
 70% गरीबों के पास चुनाव लड़ने के लिए व नांमाकन भरने के रुपये नही है । भारत निर्वाचन आयोग और भारत सरकार ने आजादी के 71 सालों में 70% गरीबों को चुनाव लड़ाने के लिये कोई भी व्यवस्था नही किया है , भारत के 70% गरीबों के लिये कोई भी कानून नही बनाया है । जब भारत के 70% गरीब लोगों के पास नांमाकन फार्म भरने के लिये रुपये नही है तो भारत में चुनाव निष्पक्ष कैसा ? लोकतंत्र देश में 70% गरीबों का भी चुनाव में समान अधिकार है और  गरीबों का भी रुपये चुनाव में लगा है । चुनाव कराने में कुल खर्च का 70% राशि गरीबों का भी है। अतः सभी गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म व चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित राशि दिया जाय । तभी होगा निष्पक्ष चुनाव अन्यथा चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है ।

        जानिए लोकसभा चुनाव 2019 किस राज्य में कब होगा    
 Top 10 विश्व के
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 

 धनी व्यक्ति ke liye click kare
बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
भगवानों पर राजनीति बंद हो
or paaye bohut saari jaankari hindi me........... 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com