|
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले आर टी आई कार्यकर्त्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़ मो.न. - 7000232173 |
भारत में कुल ४० केन्द्रीय विश्व विद्यालय है जो भारत की जनसंख्या के हिसाब से नही के बराबर है , कम से कम सभी लोकसभा क्षेत्र में एक - एक केन्द्रीय विश्व विद्यालय होनी चाहिये । भारत शिक्षा के क्षेत्र में शून्य पर है । भारत जाति पांती , भेदभाव में उलझा हुआ देश है , आजादी के ७२ सालों में भारत सरकार ने उच्च शिक्षा पर कोई जोर नही दिया है । इसी कारण हमारा देश पिछड़ा है । हमारे देश के सभी कम्पटीशन एग्जाम खत्म किया जाय और सभी उच्च संस्थाऩों पर १२ वीं पास सभी स्टुडेंटो को मेडिकल , इंजीनियरींग , लॉ , आई ए एस , आई पी एस , मे सीधी दाखिला दिया जाय । सभी को बिना भेदभाव के शिक्षा मिलना चाहिये । तभी होगा सबका विकास । तभी होगा एक नया भारत का निर्माण ।
साप्ताहिक राशिफल तारीख - 3 फरवरी से 9 फरवरी तक
आजाद भारत में कर्जदार किसान
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें