Recent News

राष्टीय किसान आयोग अधिनियम कानून बनाया जाय। [लेखक - जैनेंद्र गेंदले]

भारतीय  किसान
भारत एक कृषि प्रधान देश है । कृषि प्रधान देश में आज तक

लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 
किसानों के हित में एक भी कानून नही बनाया गया है। कृषि प्रधान देश में सबसे पहले राष्टीय किसान आयोग अधिनियम कानून बनाना था लेकिन भारत की आजादी के ७१ सालों में किसानों के हित में एक कानून नही बनाया । भारत में किसानों की हालात काफी खराब है भारत के किसानों पर ६३. ५९  लाख करोड़ का कर्जो में  लदे हुये है और किसानों पर १२% ब्याज चल रहा है , भारत में कर्जो के कारण किसान रोज आत्महत्या कर रहे है ।  इस देश के नेताओं को किसानों की कोई चिंता नही है , चिंता है तो सिर्फ राम मंदिर बनाने की । नेताओं को किसानों की चिंता होती तो सबसे पहले राष्टीय किसान आयोग अधिनियम कानून बनाते । हमारे देश के नेताओं को चिंता है तो सिर्फ राम भगवान का ।  हमारे देश में किसानों के साथ सिर्फ छलावा करते आये है और किसानों के साथ छलावा करते रहेगें । हमारे देश में किसानों के हित में राष्टीय किसान आयोग अधिनियम कानून  बनाया जाय और किसानों को तत्काल ६३. ५९ लाख करोड़ कर्जो ब्याज की राशि सहित मुक्त किया जाय । किसानों के हित में तत्काल राष्टीय किसान आयोग अधिनियम कानून बनाया जाय ।







Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list