26 फरवरी 2019 मंगलवार।
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने ले लिया। आज तड़के साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मुजफ्फरपुर के बालाकोट और चकोटी में स्थित जैस - ए - मोहम्मद के ठिकाने पर भारी बमबारी की, जिसमें लगभग 350 आतंकवादीयों को मार गिराया गया। भारतीय वायुसेना के 12 जेट विमान मिरज 2000 के मदद से 1000 किलोग्राम के बम आतंकी ठिकाने पर मारकर यह कार्रवाई की गई।
इस हमले में जैश - ए - मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर, साला यूसुफ अजहर और दो कमांडर मौलाना अम्मार और अजहर खान कश्मीरी भी मारे गए। वहीं मसूद अजहर भूमिगत हो गया ।
गौरतलब है कि यह भारत का दुसरा सर्जिकल स्ट्राइक है जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाने को तबाह कर वापस आ गए। इससे पहले 29 सितम्बर 2016 को भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लांच पैड्स में सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
बताया जा रहा था कि 14 फरवरी के आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कभी भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर उचित कार्रवाई कर सकते हैं, जिसे पाकिस्तान भले भांति जानते थे। इस डर से पाकिस्तान ने कल 25 फरवरी को कार्रवाई न करने हेतु भारत से एक और मौका देने का मांग कि थी।
100 घंटे में मास्टर माइंड ढेर
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के सुबह सीआरपीएफ के बस में आतंकवादीयों ने बारूद से भरा कार से टक्कर मार कर 40 सैनिकों को शहीद कर दिया था। घटना का जिम्मा जैश-ए-मोहम्मद ने लिया था। तब से सेना को मास्टर माइंड का तलाश था, आखिरकार 18 फरवरी को घटना को अंजाम देने वाले आतंकी सरगना के मास्टर माइंड कामरान गाजी को एक मुठभेड़ में मार गिराया।
हिजबुल के ठिकाने पर भी किया गया हमला
जिस स्थान पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर वायुसेना ने पहले हमला किया बालाकोट से कुछ ही दूरी पर कुनहार नदी के किनारे हिजबुल मुजाहिदीन का भी आतंकी ठिकाना है। सेना ने दोनों ठिकाने पर हमला कर करीब 350 आतंकवादीयों को मौत की नींद सूला दी।
पाक ने की विदेशों से मदद
कल 25 फरवरी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनों से फोन पर बातचीत कर मदद की गुहार लगाई थी कि जापान भारत का मित्र देश हैं अतः भारत को पाक पर हमले को यथा संभव रोकने का प्रयास करें । कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मदद की गुहार लगाई थी।
भारत में भी 44 देशों के बीच बैठक हुई
कल नई दिल्ली में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के नेतृत्व में 44 देशों में तैनात भारत के डिफेंस अटैची के साथ बैठक हुई । जिसमें पाकिस्तान पर आक्रमक रुक पर सहमति जताई गई है।
देश के अलग अलग स्थानों से भेजे गए युद्धक विमान
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
भारत ने किया दुसरी सर्जिकल स्ट्राइक, जानिए पुरी घटनाक्रम |
इस हमले में जैश - ए - मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर, साला यूसुफ अजहर और दो कमांडर मौलाना अम्मार और अजहर खान कश्मीरी भी मारे गए। वहीं मसूद अजहर भूमिगत हो गया ।
गौरतलब है कि यह भारत का दुसरा सर्जिकल स्ट्राइक है जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाने को तबाह कर वापस आ गए। इससे पहले 29 सितम्बर 2016 को भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लांच पैड्स में सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
बताया जा रहा था कि 14 फरवरी के आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कभी भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर उचित कार्रवाई कर सकते हैं, जिसे पाकिस्तान भले भांति जानते थे। इस डर से पाकिस्तान ने कल 25 फरवरी को कार्रवाई न करने हेतु भारत से एक और मौका देने का मांग कि थी।
100 घंटे में मास्टर माइंड ढेर
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के सुबह सीआरपीएफ के बस में आतंकवादीयों ने बारूद से भरा कार से टक्कर मार कर 40 सैनिकों को शहीद कर दिया था। घटना का जिम्मा जैश-ए-मोहम्मद ने लिया था। तब से सेना को मास्टर माइंड का तलाश था, आखिरकार 18 फरवरी को घटना को अंजाम देने वाले आतंकी सरगना के मास्टर माइंड कामरान गाजी को एक मुठभेड़ में मार गिराया।
हिजबुल के ठिकाने पर भी किया गया हमला
जिस स्थान पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर वायुसेना ने पहले हमला किया बालाकोट से कुछ ही दूरी पर कुनहार नदी के किनारे हिजबुल मुजाहिदीन का भी आतंकी ठिकाना है। सेना ने दोनों ठिकाने पर हमला कर करीब 350 आतंकवादीयों को मौत की नींद सूला दी।
पाक ने की विदेशों से मदद
कल 25 फरवरी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनों से फोन पर बातचीत कर मदद की गुहार लगाई थी कि जापान भारत का मित्र देश हैं अतः भारत को पाक पर हमले को यथा संभव रोकने का प्रयास करें । कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मदद की गुहार लगाई थी।
भारत में भी 44 देशों के बीच बैठक हुई
लेखक - मनितोष सरकार
बिल्हा , बिलासपुर, (छग)
|
देश के अलग अलग स्थानों से भेजे गए युद्धक विमान
भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर हमला के लिए देश के अलग अलग स्थानों से लड़ाकू विमान भेजा। मिराज 2000 विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरवेस से, अर्ली वार्निंग विमानों ने पंजाब के बठिंडा एयरवेस से उड़ान भरी, और उत्तर प्रदेश के आगरा से हवा में ईंधन भरने वाले विमान ने टेक ऑफ किया ।हेरोन ड्रोन वाले विमानों का भी सांझा एक्शन रहा।
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें