कैप्शन जोड़ें |
तारीख - 10 फरवरी से 16 फरवरी तक
ज्योतिषी - *मनितोष सरकार*
बिल्हा, बिलासपुर, (छग)
*मेष*:- सप्ताह के प्रारंभ में लेन-देन में सावधानी रहना होगा, शत्रु प्रबल होंगे, आकस्मिक हानि की संभावना रहेगा, सप्ताह के मध्य में कोई चिरस्थाई लाभ मिलेगा, शासकीय सहायता प्राप्त हो सकते हैं, सप्ताहांत में शुभ कार्य का योग बनेगा, मित्र से संबंध बढ़ेगा।
*वृष*:- सप्ताह के प्रारंभ में अधूरे कार्य हेतु बाहर जाना पड़ सकता है, विभागीय परेशानी आ सकते हैं , सप्ताह के मध्य में मनपसंद सामग्री में वृद्धि होगी, पढ़ाई में रुचि बढ़ेगा, सप्ताहांत में नए पद प्राप्त होने की संभावना है, शत्रु पराजय होंगे, सुख में वृद्धि होगी।
*मिथुन*:- सप्ताह के प्रारंभ में अति शुभ कारक रहेगा, स्वास्थ्य सुख में वृद्धि एवं धन लाभ होंगे, सप्ताह के मध्य में परिश्रम अधिक होगा पर सफलता का अभाव रहेगा, स्वास्थ्य संबंधित समस्या आ सकते हैं, सप्ताहांत में यात्रा अशुभ कारक रहेगा, कार्य में विघ्न आ सकते हैं।
*कर्क*:- सप्ताह के प्रारंभ में खाने पीने में रुचि बढ़ेगा, शरीर में आघात आदि की संभावना रहेगा, शासकीय कार्य में प्रगति होंगे, सप्ताह के मध्य में विरोधियों द्वारा तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, पार्टनरशिप में मनमुटाव हो सकते हैं, सप्ताहांत में शत्रु पराजय होंगे, पुत्र सुख मिलेगा।
*सिंह*:- सप्ताह के प्रारंभ में शत्रुओं से सावधान रहें, सम्मान में कमी एवं शरीर में पीड़ा अनुभूति होगी, सप्ताह के मध्य में गृह सुख सुख प्राप्त होगा, पुत्र से संबंध सुधरेंगे, नवीन कार्यों में प्रगति आएगी, ऋण भार में कमी आएगी, सप्ताहांत में पारिवारिक विवाद की स्थिति बन सकते हैं, शारीरिक थकान एवं पीड़ा महसूस करेंगे।
*कन्या*:- सप्ताह के प्रारंभ में किसी कार्य की हानि होंगे, यात्रा कष्टकारी रहेगा और गुप्त शत्रु का भय रहेगा, सप्ताह के मध्य में मनोकामना पूर्ण होंगे, वाहन सुख प्राप्त हो सकेंगे, जनसाधारण से अच्छा संबंध स्थापित होंगे, सप्ताहांत में पढ़ाई में रुचि बढ़ेगा, शत्रु पराजय होंगे, आदर सम्मान में वृद्धि होगी।
*तुला*:- सप्ताह के प्रारंभ में ऋण भार में वृद्धि हो सकती है, पुराने कार्य में गति आएगी, किसी द्रव का नाश हो सकते हैं, सप्ताह के मध्य में मित्र में वृद्धि होगी, नवीन कार्य के लिए समय अनुकूल है, पदोन्नति की संभावना है, सप्ताहांत में योजना में असफलता से मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
*वृश्चिक*:- सप्ताह के प्रारंभ में धन संबंधी मामले में सफलता प्राप्त होगा, लाल रंग के वस्तु से लाभ मिलेगा सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य में सुधार आएगा, दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी, सप्ताहांत में माता के आशीर्वाद से धन लाभ होगा, जमीन जायदाद में वृद्धि होगी।
*धनु*:- सप्ताह के प्रारंभ में निर्माण कार्य में गतिरोध आएगी, भाग दौड़ अधिक हो सकती है, ऋण भार बढ़ेगा, सप्ताह के मध्य में मन बुरे कार्य के प्रति अग्रसर हो सकते हैं, विद्या अध्ययन के लिए समय अनुकूल है, मांगलिक कार्य का योग बनेगा, सप्ताहांत में साहस में रहेगा, दोस्तों से अनबन हो सकती है।
*मकर*:- सप्ताह के प्रारंभ में किसी से विवाद की स्थिति बन सकती है, गुप्त शत्रु का भय रहेगा, सप्ताह के मध्य में नए मित्र बनेंगे, विलास सामग्री का क्रय होगा, धन प्राप्त होगा, सप्ताहांत में आनंद में वृद्धि होगी, धन आभूषणों की प्राप्ति कर सकेंगे।
*कुंभ*:- सप्ताह के प्रारंभ में साहस में वृद्धि होगी, शत्रु झुकेंगे, व्यवसाय में लाभ होगा, सप्ताह के मध्य में मित्र से संबंध सुधरेगा, निर्माण कार्य में गतिरोध दूर होंगे, सप्ताहांत में अनर्गल वार्तालाप से समय व्यतीत होगा, धन हानि एवं आदर सम्मान में कमी होंगे।
*मीन*:- सप्ताह के प्रारंभ में कार्य में विघ्न उत्पन्न होंगे, अकारण धन का खर्च होंगे, साहस में कमी रहेगा, सप्ताह के मध्य में कष्ट पूर्ण समय व्यतीत होगा, नौकरी में बाधा आ सकते हैं, मुकदमों में खर्च हो सकते हैं, सप्ताहांत में हानि एवं चिंता उत्पन्न होंगे, छोटे-मोटे विवाद एवं भोजन में अरुचि कारक रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें