Recent News

भारत निर्वाचन आयोग गरीबों को निशुल्क नामांकन फार्म दे - जैनेंद्र गेंदले

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म और चुनाव लड़ने के लिये निर्धारित राशि दें - जैनेन्द्र गेंदले 
गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म

 

          भारत एक लोकतंत्र देश है । भारत का संविधान सबको समानता का अधिकार दिया है । लेकिन भारत में 30 % अमीर लोग ही चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंच जाते है । भारत के 70% गरीब लोग सिर्फ वोट देने का काम करते है ।
 70% गरीबों के पास चुनाव लड़ने के लिए व नांमाकन भरने के रुपये नही है । भारत निर्वाचन आयोग और भारत सरकार ने आजादी के 71 सालों में 70% गरीबों को चुनाव लड़ाने के लिये कोई भी व्यवस्था नही किया है , भारत के 70% गरीबों के लिये कोई भी कानून नही बनाया है । जब भारत के 70% गरीब लोगों के पास नांमाकन फार्म भरने के लिये रुपये नही है तो भारत में चुनाव निष्पक्ष कैसा ? लोकतंत्र देश में 70% गरीबों का भी चुनाव में समान अधिकार है और  गरीबों का भी रुपये चुनाव में लगा है । चुनाव कराने में कुल खर्च का 70% राशि गरीबों का भी है। अतः सभी गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म व चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित राशि दिया जाय । तभी होगा निष्पक्ष चुनाव अन्यथा चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है ।

        जानिए लोकसभा चुनाव 2019 किस राज्य में कब होगा    
 Top 10 विश्व के
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 

 धनी व्यक्ति ke liye click kare
बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
भगवानों पर राजनीति बंद हो
or paaye bohut saari jaankari hindi me........... 
Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list