चतुर्थ श्रेणीयों एवं तृतीय श्रेणीयों का वेतन वृद्धि किया जाय - जैनेंद्र गेंदले

चतुर्थ श्रेणीयों और तृतीय श्रेणियों के सभी कर्मचारियों के वेतन 50000 /- हो - जैनेन्द्र गेंदले     
चतुर्थ श्रेणीयों और तृतीय श्रेणियों के सभी कर्मचारियों के वेतन 
 
     भारत में चतुर्थ श्रेणियों और तृतीय श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतन कामों के हिसाब से वेतन बहुत कम है । सभी सरकारी दफ्तरों में  फाईलों का अँबार है , दफतरों मे जनसंख्या के हिसाब से कर्मचारियों की सँख्या नहीं के बराबर है । भारत में चतुर्थ श्रेणियों और तृतीय श्रेणियों के वेतन कम से कम 50000 /- रुपयों से कम नही होना चाहिये । दफतरों का सभी काम का बोझ इन्हीं के कंधों पर होता है । वेतन कम होने के कारण खुले आम घुसखोरी हो रही है । भारत के सभी जनता घुसखोरी से नाराज है बिना घुस के कोई भी काम सही समय पर नही हो रहा है । सभी सरकारी दफ्तरों में घुसखोरी ही घुसखोरी है । नीचे से लेकर ऊ पर तक घुस ही घुस है। सभी दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी है । सरकारी दफ्तरों का हाल बेहाल है । कर्मचारी , अधिकारी जनताओं से सीधे मुंह बात भी नहीं करते है । सरकारी दफ्तरों के सौ चक्कर लगाने पड़ते है । फिर भी छोटा सा काम तुरंत नहीं होता है। लोकतंत्र देश में सभी जनताओं के रुपयों से देश चल रहा है । सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का जो वेतन मिलता है वो भी सभी जनताओं की खून पसीने की कमाई का है । सभी जनताओं का कर्मचारियों और अधिकारियों पर समान अधिकार है , फिर अमीरों और गरीबों के सरकारी कामों में भेदभाव क्यों ? सभी कर्मचारी और अधिकारी देश के सभी जनताओं से करें अच्छा बर्ताव । अपना काम ईमानदारी से करें । सबका भला सोचें । किसी भी का अहित ना करें । सभी को एक समान समझें ।

        जानिए लोकसभा चुनाव 2019 किस राज्य में कब होगा    
 Top 10 विश्व के
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 

 धनी व्यक्ति ke liye click kare
बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
भगवानों पर राजनीति बंद हो
or paaye bohut saari jaankari hindi me........... 



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com