देश में सरपंच निधि लागू किया जाय - जैनेंद्र गेंदले

देश में  " सरपंच निधि " लागू किया जाय  -  जैनेन्द्र गेंदले     
           
भारत में 70 % लोग गाँवो में रहते है । ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार ने पंचायती राज अधिनियम कानून भारत सरकार ने बनाया है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी आयोग द्वारा कराया  जाता है । गाँवों के विकास में पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है । गाँवों की और ग्रामीणों के विकास के लिए " सरपंच निधि " , " जनपद पंचायत  सदस्य निधि " ,  " जिला पंचायत सदस्य निधि " लागू किया जाय । जिसके तहत " सरपंच निधि " में  प्रतिवर्ष  एक करोड़ रुपये , " जनपद पंचायत सदस्य निधि " में 2 करोड़ रुपये " जिला पंचायत सदस्य निधि " में 3 करोड़ रुपये दिया जाय । उक्त निधियों को लागू करने से गाँवों का और ग्रामीणों का तेजी से विकास होगी । जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर मे सुधार आयेगी । विकास का रुपये सीधे पंचायतों के खाते में आयेगा । अभी की व्यवस्था में रुपये अधिकारियों के खाते में भेजा जाता है जिसके कारण 5 % कमीशन खोरी होती है ।जो बंद हो जायेगी । कोई भी पंचायत जनप्रतिनिधियों को काम के लिये इधर उधर भटकना नही पड़ेगा । अधिकारियों के  सौ चक्कर लगाना नही पड़ेगा ।
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 

 Top 10 विश्व के धनी व्यक्ति ke liye click kare
बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
भगवानों पर राजनीति बंद हो
or paaye bohut saari jaankari hindi me...........             




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com