पंच-सरपंचों को भी वेतन एवं पेंशन दिया जाय - जैनेंद्र गेंदले

भारत के सरपंचों और पंचों को भी वेतन दिया जाय  -  जैनेन्द्र गेंदले   
https://www.hindigklearn.com/2019/02/blog-post_11.html
भारत के सरपंचों और पंचों को भी वेतन दिया जाय  -  जैनेन्द्र गेंदले 

भारत में पंचायती राज को सशक्त बनाने के लिए सरपंचों को प्रतिमाह वेतन 60000 /- और पंचों को 40000/- वेतन मिलना चाहिए । हमारे देश के पूर्व सरपंचों को प्रतिमाह 30000 / - और  पूर्व पंचों को प्रतिमाह 20000/- पेंशन दिया जाय । गांवों में रहने वाले गरीब लोग पंच , सरपंच बनते है । इनके तरफ सरकार ने आजतक ध्यान नहीं दिया है । आज देश के करोड़ पतियों , अरबपतियों पूर्व विधायकों , पूर्व सांसदों ,  पूर्व मंत्रीयों  सभी लोगों को पेंशन दिया जा रहा है । अतः सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी प्रतिनिधियों को भी वेतन व पेंशन दें । गांवों के विकास में पंचायतों का अहम भूमिका है। सभी जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द वेतन व पेंशन दिया जाय ।

लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 

 Top 10 विश्व के धनी व्यक्ति ke liye click kare
बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
भगवानों पर राजनीति बंद हो


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com