प्रशासन का सेवाकाल कम होना चाहिए - जैनेंद्र गेंदले

प्रशासन का सेवाकाल 10 साल हो -  जैनेन्द्र गेंदले                         
भारत एक लोकतंत्र देश है , भारत में शासन  का कार्यकाल 5 वर्ष का है और प्रशासन का कार्यकाल  42 साल है ।   प्रशासनिक व्यवस्था 42 साल होने के कारण देश में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ती जा रही है । सेवाकाल अधिक होने के कारण भष्टाचार हो रही है। सेवाकाल 10 वर्ष होने से देश में  सबको नौकरी मिलेगी , सबको मौका मिलेगा , देश की पूरी गरीबी दूर हो जाएगी । देश में कोई गरीब परिवार नही रहेगा । परिवार के सिर्फ एक ब्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलना चाहिए । वर्तमान में एक ही परिवार के कई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहे हैं । सरकारी नौकरी की व्यवस्था में सुधार करने की जरुरत है । प्रशासन की सेवाकाल 10 वर्ष होने से कामकाज मे तेजी आएगी । सभी पढ़ें लिखे  युवाओं को सेवा करने का मौका मिलेगा । सभी परिवार में खुशहाली आएगी । सभी का जीवन सुखमय होगा । सबको सम्मान मिलेगा । सबको समान अधिकार मिलेगा । तब होगा सबका विकास । तब होगा एक नया भारत का निर्माण ।

लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 

 Top 10 विश्व के धनी व्यक्ति ke liye click kare
बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
भगवानों पर राजनीति बंद हो

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com