Recent News

आचार संहिता के पहले सभी पार्टियों के बैंकों की राशि सार्वजनिक किया जाय - जैनेंद्र गेंदले

प्रेस क्लब में नए आईजी ने कहा सावधान इंडिया से दूर रहें जनताclick kare...


भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता के पहले राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों के खातों की जमा राशियों की जानकारी सार्वजनिक करें  - जैनेन्द्र गेंदले

         भारत के सभी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों के खातों में कितना - कितना राशि जमा है । इसकी पूरी जानकारी लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता के पहले  सार्वजनिक करना चाहिए । सभी राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों को कितना कितना राशियों का चेक दिया है , यह भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए । लोकतंत्र देश में चुनाव एकदम पारदर्शी तरीके से होनी चाहिये । भारत निर्वाचन आयोग चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराये ।राष्ट्रीय पार्टियों के पास प्रतिवर्ष जमा राशियों को देश के जनताओं को बताया जाना चाहिए । भारत निर्वाचन आयोग को आचार संहिता के पहले सभी राष्ट्रीय पार्टियों के खातों में जमा राशियों को
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173
 तत्काल सार्वजनिक करें । सभी देश वासियो को भी पता चलना चाहिए कि राष्ट्रीय पार्टियों के पास इतना धन कहाँ से मिलता है ?  सभी राष्ट्रीय पार्टियों को जमा राशियों का हिसाब किताब जनताओं को दिया जाना चाहिए । अब देश की जनताओं को  सभी राष्ट्रीय पार्टियों के खातों में जमा राशियों के बारे में  हिसाब देना चाहिए । भष्टाचार कर सभी पार्टियों के खातों में अनगिनत धन जमा हैं । यह देश के लिए खतरा है ।



( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com 
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list