सरपंचों और पंचों को भी वेतन दिया जाय - जैनेंद्र गेंदले

भारत के सरपंचों और पंचों को भी वेतन दिया जाय  -  जैनेन्द्र गेंदले

     भारत में पंचायती राज को सशक्त बनाने के लिए सरपंचों प्रतिमाह वेतन 60000 /- और पंचों को 40000/- वेतन मिलना चाहिए । हमारे देश के पूर्व सरपंचों को प्रतिमाह 30000 / - और  पूर्व पंचों को प्रतिमाह 20000/- पेंशन दिया जाय । गांवों में रहने वाले गरीब लोग पंच , सरपंच बनते है । इनके तरफ सरकार ने आजतक ध्यान नहीं दिया है । आज देश के करोड़ पतियों , अरबपतियों पूर्व विधायकों , पूर्व सांसदों ,  पूर्व मंत्रीयों  सभी लोगों को पेंशन दिया जा रहा है । अतः सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी प्रतिनिधियों को भी वेतन व पेंशन दें । गांवों के विकास में पंचायतों का अहम भूमिका है। सभी जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द वेतन व पेंशन दिया जाय ।

( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com 
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )

    लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
    आर टी आई कार्यकर्त्ता
    सामाजिक कार्यकर्त्ता
    गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
    मो.न. - 7000232173 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com