ज्योतिषी - *मनितोष सरकार*
मेष :- सप्ताह के प्रारंभ में तारीख 24 व 25 फरवरी को विरोधियों की संख्या बढ़ेगा, मांगलिक कार्य का योग बन सकते हैं, राजकीय कार्य में अवरोध आएगा।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को आर्थिक चिंता सताएगा, आग, जहर तथा हथियार से सावधान रहें, दुर्घटना की संभावना है।
तारीख 1 और 2 मार्च को अधिकारी वर्ग से विरोध की स्थिति बनेगी, खर्च में वृद्धि एवं मित्रों से सहयोग काम रहेगा।
वृष :- तारीख 24 व 25 फरवरी को चिरस्थायी लाभ मिलने की संभावना रहेगा, गृहस्थ में मांगलिक कार्य का योग बनेंगे, सरकारी सहायता आदि मिल सकते हैं।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, आकष्मिक हानि एवं चोट आदि की संभावना रहेगा।
तारीख 1 व 2 मार्च को गुरु के प्रभाव से मित्र सुख प्राप्त होगा, मुकदमे में विजय प्राप्त होगा, पार्टनरशिप में भी पर्याप्त लाभ होगा।
मिथुन :- तारीख 24 व 25 फरवरी को विलास सामग्री में वृद्धि होगी, परीक्षा में सफलता हासिल होंगे, धन और सुख में वृद्धि होगी।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को अति शुभकारक का योग है, भूमि आदि में लाभ होगा।
तारीख 1 और 2 मार्च को शत्रु प्रबल होंगे, परिवार में सहयोग कम रहेगा, उच्चाधिकारियों से विवाद की स्थिति बन सकती है।
कर्क :- तारीख 24 व 25 फरवरी को शुक्र के प्रभाव से गृह क्लेश की संभावना रहेगा, जीवन साथी के स्वास्थ्य चिंता सतायेगा, मुश्किल से धन प्राप्त कर सकेंगे।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को शासकीय कार्य में प्रगति आएगी, पुराने कार्य में गति आएगी, शरीर में आघात आदि से सावधान रहें।
तारीख 1 और 2 मार्च को विकास कार्य में गति आएगी, विदेश संबंधी लाभ एवं मान सम्मान में वृद्धि होगी।
सिंह :- तारीख 24 व 25 फरवरी को विरोधियों से तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, साझेदारों से मनमुटाव होने की संभावना है।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को शत्रु आपको पीड़ा देने की कोशिश कर सकते हैं, समाज में मान सम्मान की कमी रहेगी, मांसपेशी में दर्द एवं सूखा रोग से ग्रसित हो सकते हैं।
तारीख 1 और 2 मार्च को नूतन कार्य हेतु धन का खर्च होने की संभावना है, ऋण लेने की संभावना बनेगा, परिवार में शुभ कार्य का योग बनेगा।
कन्या :- तारीख 24 व 25 फरवरी को गृह सुख में वृद्धि होगी, धन लाभ होने से ऋणभार में कमी आएगी, मित्र का सहयोग मिलेगा।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को राजकीय परेशानी आ सकती है, गुप्त शत्रु से सावधान रहें, किसी कार्य की हानि हो सकते हैं।
तारीख 1 व 2 मार्च को सामान्य फल कारक रहेगा, नवीन कार्यों का योग बनेगा, अधूरे कार्य में प्रगति आएगी।
तुला :- तारीख 24 व 25 फरवरी को मनोकामना पूर्ण होंगे, वाहन सुख का योग बन सकते हैं, जन संपर्क बना रहेगा।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को पुराने कार्य के गति लाने के लिए ऋण भाड़ में वृद्धि होगी, किसी विशेष वस्तु का नाश होने से अशांति महसूस हो सकती है।
तारीख 1 और 2 मार्च को शत्रु झुकेंगे, मुकदमे में लाभ की स्थिति बनेगी, बैंकिंग शाख में वृद्धि होगी।
वृश्चिक :- तारीख 24 व 25 फरवरी को मित्र में वृद्धि होगी, नूतन कार्य का शुभारंभ हो सकते हैं, पदोन्नति की संभावना रहेगा।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को धन लाभ उत्तम कारक रहेगा, लाल रंग के वस्त्र से लाभ मिलेगा।
तारीख 1 व 2 मार्च को सामान्य मिश्रित फल कारक रहेगा, आर्थिक उतार-चढ़ाव होंगे, विकास कार्य में गति आएगी।
धनु :- तारीख 24 व 25 फरवरी को धन प्राप्ति के लिए समय अनुकूल रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार आएगा, संतान सुख मिलेगा।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को शत्रु पीड़ा पहुंचाने का प्रयास करेंगे, निर्माण कार्य में गतिरोध आ सकती है, ऋण भाड़ में वृद्धि हो सकती है।
तारीख 1 व 2 मार्च को खर्च में वृद्धि आएगी, यात्रा कष्टकारी रहेगा, स्थान परिवर्तन की संभावना है ।
मकर :- तारीख 24 व 25 फरवरी को विद्या उन्नति होंगे, मन को भटकने न दें नुकसान हो सकते हैं। घर में मांगलिक कार्य का योग बन सकते हैं।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को जमीन जायदाद में उलझाने आ सकती है, और कौटुंबिक वर्ग से विवाद की स्थिति बन सकती है, गुप्त शत्रु का भय रहेगा।
तारीख 1 व 2 मार्च को राजकीय कार्य में यश, नवीन कार्य में लाभ, संतान सुख प्राप्त होगा।
कुंभ :- तारीख 24 व 25 फरवरी को नए मित्र बनेंगे, विलास सामग्री जुटाने का अभिलाषा होगी, धन योग उत्तम कारक रहेगा।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को साहस में वृद्धि होगी, शत्रु झुकेंगे, व्यापार में उन्नति होंगे।
तारीख की 1 व 2 मार्च को भूमि आदि में खर्च हो सकते हैं, स्थान परिवर्तन एवं राजकीय परेशानी आ सकती हैं।
मीन :- तारीख 24 व 25 फरवरी को मित्र से संबंध सुधरेगा, विकास कार्य एवं मामले मुकदमे में कुछ विलंब होगा, धनापुर्ति होंगे।
तारीख 26, 27 व 28 फरवरी को कार्य में हानि, अकारण और अचानक खर्च हो सकते हैं, संतान से सहयोग मिलेगा।
तारीख 1 व 2 मार्च को शुभ कार्य का योग बनेगा, मित्र समागम, आर्थिक सहयोग प्राप्त होंगे।
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
- जानिए लोकसभा चुनाव 2019 किस राज्य में कब होगा
- डाईविंग लाईसेंस निशुल्क बनाया जाय
- अपने आप फुग्गा फुलने का जादू सीखें
- गरीब प्रत्याशियों को निशुल्क नांमाकन फार्म
- Top 10 विश्व के धनी व्यक्ति ke liye click kare
- बिल गेट्स विश्व के धनी व्यक्ति
- भगवानों पर राजनीति बंद हो
- आवारा पशुओं पर लगाम
- भारत में कुल ४० केन्द्रीय विश्व विद्यालय
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
- आजाद भारत में कर्जदार किसान
- subscribe to my blog MTS INDIA pe click kare
- or paaye bohut saari jaankari hindi me...........
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें