Recent News

भारत में राज्यों की विस्तार के लिए कानून बने - जैनेंद्र गेंदले

भारत में राज्यों की विस्तार के लिए कानून बने - जैनेन्द्र गेंदले
भारत में राज्यों की विस्तार के लिए कानून बने

         भारत में कुल 29 राज्य है । भारत की जनसंख्या के हिसाब से 29 राज्य नही के बराबर है । लोकतंत्र देश में लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले । छोटे छोटे राज्य होने से देश मजबूत बनेगा । एक करोड़ की जनसंख्या में एक राज्य का निर्माण किया जाय । इस हिसाब से देश में 135 राज्य का निर्माण किया जा सकता है । अभी देश में सिर्फ 29 मुख्यमंत्री देश को चला रहे है । जब राज्यों की संख्या 135 करने कानून बन जायेगी , तो देश में 135 मुख्यमंत्री होंगे । राज्यों के विस्तार से लोगों को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकता है । देश में छोटे छोटे राज्य बनने से सभी लोगों की पुछपरख होगी । सबका विकास होगा । एक नया भारत का निर्माण होगा ।

Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list