Recent News

ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क बनाया जाय - जैनेंद्र गेंदले

डाईविंग लाईसेंस निशुल्क बनाया जाय - जैनेन्द्र गेंदले
 Diving license to be made free,सरकार सभी वाहन चालकों का निशुल्क डाईविंग लाईसेंस बनाने की व्यवस्था करें
डाईविंग लाईसेंस निशुल्क बनाया जाय 

            
भारत मे 50 से 60 प्रतिशत वाहन चालकों का डाईविंग लाईसेंस नहीं बना है , डाईविंग लाईसेंस बनाने में 3से 4  हजार रुपये खर्च आने के कारण  गरीब लोग डाईविंग लाईसेंस नही बनाया है जिसके कारण रोज आर टी ओ चेकिंग से भारी परेशान है । सभी वाहन चालकों के डाईविंग लाईसेंस निशुल्क बना कर दिया जाय । सड़कों पर ही डाईविंग लाईसेंस बना कर दिया जाय । डाईविंग लाईसेंस नही होने के कारण आर टी ओ चेकिंग वालों से डर डर कर वाहन चालकों को आना जाना पड़ता है । अनाप शनाप वाहन चालकों को फाईन पटाना पड़ रहा है । इसके आड़ में भारी भष्टाचार व रिश्वतखोरी भी हो रही है । अतः सरकार सभी वाहन चालकों का निशुल्क डाईविंग लाईसेंस बनाने की व्यवस्था करें और सभी वाहन चालकों को उच्च क्वालिटी का हेलमेट भी निशुल्क प्रदान करें ।  और सभी वाहनों का आजीवन बीमा भी निशुल्क किया जाय ।



Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list