गरीबों को शहरों में दो रुपये में जमीन दे सरकार |
- लेखक जैनेन्द्र गेंदले
भारत के उद्योगपतियों को लाखों हेक्टेयर भूमि सस्ते दामों में 2 रुपये वर्ग मीटर में सरकार द्वारा दिया जाता है । शहरों में रहने वाले गरीबों को , आवासहीनों को , भूमिहीनों को , किराए के मकान पर रहने वाले लोगों को , छोटे , मझोले , व्यापारियों को , किराए के दुकानदारों को , सभी लोगों को भी सस्ते दामों में 2 रुपये वर्ग मीटर की दर पर कम से कम 5000 वर्ग फीट की भूमि देश के सभी शहरों में 70% गरीबों को भी बसने के लिए दिया जाय । सरकार ने करोड़पति , अरबपतियों उद्योगपतियों को लाखों हेक्टेयर भूमि दिया है , गरीबों को भी शहरों में बसने के लिए ,जीवनयापन करनेवालों , मजदूरों को , सभी गरीब परिवारों को 2 रुपये वर्ग मीटर में भूमि दिया
जाय।
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले आर टी आई कार्यकर्त्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़ मो.न. - 7000232173 |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें