Recent News

आवारा पशुओं पर लगाम लगे अन्यथा खेती करना छोड़ देंगे किसान - जैनेंद्र गेंदले

आवारा पशुओं पर लगाम
भारत देश के सभी किसान आवारे पशुओं के कारण खेती करना छोड़ रहे है । विगत पांच वर्षों से सभी किसान आवारे पशुओं से भारी परेशान है । दिन रात किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है । सरकार आंखें बंद कर सोई हुई है। मोदी सरकार ने आवारे पशुओं की कोई व्यवस्था नही किया है । जिसके कारण देश के किसान खेती करना छोड़ रहे है । मोदी सरकार ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है । अगर मोदी सरकार
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 
लोकसभा चुनाव 2019 जीत गया तो भारत के किसानों को आवारे पशुओं और मोदी सरकार के किसान विरोधी होने के कारण किसानों को अपनी कृषि भूमियों को बेचना पड़ेगा । मोदी सरकार से देश के सभी किसान भारी दुखी व त्रस्त है । जिसका असर लोकसभा चुनाव 2019 मे देखने को मिलेगा । देश के सभी किसान लोकसभा चुनाव 2019 मे अपने वोटों से मोदी सरकार को जवाब देगी ।


Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list