Recent News

प्रधानमंत्री आवास योजना विफलता की ओर सरकार नियम बदले - जैनेंद्र गेंदले

भारत देश में आवासहीनों को नही मिला आवास -

प्रधानमंत्री आवास योजना विफलता की ओर
   
        
   भारत में कुल 1करोड़ 53 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाया गया है लेकिन मकान आवासहीनों को नही मिला । प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों का छोटा सा 200 वर्ग फीट का मकान चार किश्तों में बन रहा है , 200 वर्ग फीट का मकान एक साल में नही बन पा रहा है । हितग्राही मकान बनाते - बनाते परेशान हो गया है । आवास का राशि चार किश्तों में होने के और सही समय पर राशि नही मिलने के कारण

लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
आर टी आई कार्यकर्त्ता
सामाजिक कार्यकर्त्ता
गुमा बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न. - 7000232173 
 हितग्राही कर्जो मे डुब गया है । प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आवासहीनों को आवास नही मिलने से जनता मोदी सरकार से काफी नाराज है । इसका असर लोकसभा चुनाव 2019 में देखने को मिलेगा । गरीबों का गुस्सा लोकसभा चुनाव में फूटेगा । प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को नही मिला । इस योजना को पंचायतों से अलग रखा गया है । जिसके कारण सही हितग्राहियों तक लाभ नहीं पहुचा । मोदी सरकार ने पंचायती राज को कमजोर कर दिया है । पंचायतों का सभी अथिकार छीन लिया है। इन सभी का असर लोकसभा चुनाव 2019 मे पड़ेगा ।




Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list