सर्जिकल स्ट्राइक के बाद किसने क्या कहा:-
1. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री )
* दुश्मनों से धरती को बचाने प्रभु की शक्ति साथ है। ये संदेश हम दुष्ट आत्माओं, असुरों को देने का प्रयास कर रहे हैं।
2. मारिस पायने (अॉस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री)
* भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों को लेकर अॉस्ट्रेलियाई सरकार चिंतित हैं। पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
3. हिना रब्बानी (पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री)
* पाकिस्तान में इमर्जेंसी जैसे हालात है। मुस्लिम देशों का समूह भारत को चीफ गेस्ट बना रहा है और ऐसे में हम उसका विरोध भी नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तान को फौरन इस विषय में बात करनी चाहिए। संसद का आपात सत्र बुलाना चाहिए।
4. लू कांग (चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता)
* हमने संबंधीत खबरों को देखा है । भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया में दो महत्वपूर्ण देश है। दोनों के बीच मधुर संबंध और सहयोग दोनों देशों के हित में है और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अहम है।
5. राहुल गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष)
* भारतीय वायुसेना के पायलटों को मेरा सलाम।
6. उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
* बालाकोट में एयर स्ट्राइक के साथ हमने एक नया उदाहरण पेश किया है। स्ट्राइक गहराई से घुसकर की गई है और उनके (पाकिस्तान) के लिए बेहद शर्मनाक है। शांति काल में पहली बार पाकिस्तान में घुसकर हमला।
7. मोहन भागवत (संघ प्रमुख)
* पुलवामा में शहीद जवानों का तेरहवीं श्राद्ध सही तरीके से पूर्ण हुआ है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऐसा कदम उठाना जरूरी था।
8. विवेक काटजू (पूर्व विदेश सचिव)
* पाकिस्तान संघर्ष बढ़ाने की कोशिश कर सकता है। परमाणु बमों के चलते उसे लगता है कि यह शक्तियां आगे आएंगी। हमें तैयारी पूरी पुख्ता रखनी होगी।
9. लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान (रिटायर्ड )
* सुसाइड बमबारी पाकिस्तान के लिए डीएनए में शामिल हो चुका है। लेकिन वह अपनी पूरी सेना को ऐसी सुसाइड अभियान में झोकेगा यह मुश्किल लगता है।
10. ब्रम्हा चेलानी (रक्षा विशेषज्ञ)
* हम पाक वायु सेना में घुसे बिना उस को निशाना बना सकते हैं। हम परमाणु हथियारों से नहीं डरते। अगर वह इसे तूल देता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।
11. अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष)
* यह कार्रवाई नए भारत की इच्छा शक्ति और संकल्प को दर्शाती है। यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा ना ही उनके संरक्षकों को माफ करेगा।
12. अरविंद केजरीवाल (दिल्ली की मुख्यमंत्री)
* मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमें गौरवान्वित किया है।
13. सुब्रमण्यम स्वामी (भाजपा सांसद)
* वास्तविक में यह ज्यादातर हमारा अपना इलाका था जिसे पीओके कहा जाता है। तो आप हमेशा अपने क्षेत्र में बम गिरा सकते हैं इसमें कुछ भी गलत नहीं।
14. मल्लिकार्जुन खड़के (कांग्रेस नेता)
* हमने हमेशा कहा है कि सेना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगी हम एकता के साथ उसका समर्थन करेंगे। मैं बधाई देता हूं।
15. जनरल विक्रम सिंह (पूर्व सेना प्रमुख)
16. संजय राउत (शिवसेना)
* भारतीय वायुसेना के पायलटों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमें गौरवान्वित किया है। जब तक जेईएम प्रमुख मसूद अजहर नहीं मारा जाता है हमारा बदला पूरा नहीं होगा।
17. कुमार विश्वास (आप नेता)
* कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटर के लिए रो - पीट रहे थे, भारतीय वायुसेना ने रात हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है। अमन का सफेद रंग तो आपको समझ नहीं आता। जितना मारोगे उतना टमाटर भेजेंगे। वादा।
18. जमीं हंट (ब्रिटेन के विदेश मंत्री)
* भारत-पाक शांति और स्थिरता के लिए कूटनीतिक समाधान तलाशें।
19. मेजा कोसिजेंसिस (यूरोपीय संघ के प्रवक्ता)
* दोनों देश अधिक से अधिक संयम बरतें और तनाव और बढ़ाने से बचें।
20. विराट कोहली (भारतीय क्रिकेटर)
* हम हिंदुस्तानी हैं 12 दिनों तक शोक रखते हैं 13 वें दिन काम पर लग जाते हैं।
21. सज्जाद लोन (पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष)
* जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ का मतलब मुख्यधारा की सोच का वध करना होगा ।
22. प्रकाश जावडेकर (केंद्रीय मंत्री)
* प्रधानमंत्री ने पूर्ण स्वतंत्रता दी है। सेना ने सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
23. ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री)
* आइएएफ का मतलब इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स भी है। जय हिंद।
24. ए के अग्रवाल (वरिष्ठ महाप्रबंधक ओएफके )
* वायुसेना के लिए सभी तरह के बम का उत्पादन आयुध निर्माणी खम्हरिया में ही होता है । हालांकि, अभी बता पाना मुश्किल है कि कौन सा बम का इस्तेमाल किया गया है।
25. गुरप्रीत सिंह (डीआईजी, बीएसएफ, बाड़मेर सेक्टर)
* बीएसएफ पहले से ही हाईअलर्ट पर है । नफरी बढ़ाई जा रही है।
26. हिमांश गुप्ता (कलेक्टर, बाड़मेर)
27. सचिन तेंदुलकर (भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी)
28. वीरेंद्र सहवाग (भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी)
* सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।
29. भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री)
* भारतीय वायुसेना को हमारा सलाम। हमें देश के इन जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व है। आतंकवाद को अब जड़ से उखाड़ने का वक्त आ गया है।
30. रमन सिंह (छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री)
* भारत किसी हमले पर चुप नहीं बैठेगा। यह पीएम मोदी का न्यू इंडिया है, यहां शहिदो के रक्त की हर बुंद आतंकियों पर आग बनकर बरसेगी। आज सर्जिकल स्ट्राइक - 2 के जरिए मोदी जी ने दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया है।
31. मेनका गांधी
* आतंकवाद के खिलाफ भारत के सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई के लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हर देशवासी इस समय गर्व का अनुभव कर रहा है। ये नया और बदला हुआ भारत हैं ।
32. योगेश्वर दत्त
* जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं, जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं। वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है।
33. रजनीकांत
* ब्रावो इंडिया।
34. कमल हासन
* पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर कहर बरपाकर हमारे 12 सुरक्षित घर लौट आये। भारत को अपने नायको पर गर्व है। मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं।
35. प्रीति जिंटा
* आज एक आतंकवादी को मारना कई निर्दोष लोगों की जान बचाना है। मैं भारतीय वायुसेना को सीमा पार आतंकी शिविरों को नष्ट करके इसे संभव बनाने के लिए सलाम करती हूं।
36. तमन्ना भाटिया
* भारतीय वायुसेना पर बहुत गर्व है। मैं बहादुरी भरी इस कार्रवाई को सलाम करती हूं।
37. संजय दत्त
* हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए उनकी अदम्य भावना के लिए भारतीय वायुसेना को सलाम! हम सभी उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं । जय हिंद।
38. राहुल ढोलकिया
* आप आतंकी शिविरों को नष्ट कर और खत्म कर हमें बचाने के लिए लड़ रहे हैं - थैंक्यू आईएएफ। जय हिंद।
39. मधुर भंडारकर
* साहसी भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम। जिन्होंने हमारे दुश्मन के दिल में वार करने की कोशिश की। यह सभी भारतीय के लिए एकजुट होने का समय है।
40. अफताब शिवदासानी
* अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सही और सटीक जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना पर गर्व है। यह नये युग का भारत हैं। जय हिंद।
41. विवेक ओबेरॉय
* जय हिंद।
42. तुषार कपूर
* इंडियन स्ट्राइक दोबारा। जय हिंद ।
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
1. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री )
* दुश्मनों से धरती को बचाने प्रभु की शक्ति साथ है। ये संदेश हम दुष्ट आत्माओं, असुरों को देने का प्रयास कर रहे हैं।
2. मारिस पायने (अॉस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री)
* भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों को लेकर अॉस्ट्रेलियाई सरकार चिंतित हैं। पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
3. हिना रब्बानी (पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री)
* पाकिस्तान में इमर्जेंसी जैसे हालात है। मुस्लिम देशों का समूह भारत को चीफ गेस्ट बना रहा है और ऐसे में हम उसका विरोध भी नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तान को फौरन इस विषय में बात करनी चाहिए। संसद का आपात सत्र बुलाना चाहिए।
4. लू कांग (चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता)
* हमने संबंधीत खबरों को देखा है । भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया में दो महत्वपूर्ण देश है। दोनों के बीच मधुर संबंध और सहयोग दोनों देशों के हित में है और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अहम है।
5. राहुल गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष)
* भारतीय वायुसेना के पायलटों को मेरा सलाम।
6. उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
* बालाकोट में एयर स्ट्राइक के साथ हमने एक नया उदाहरण पेश किया है। स्ट्राइक गहराई से घुसकर की गई है और उनके (पाकिस्तान) के लिए बेहद शर्मनाक है। शांति काल में पहली बार पाकिस्तान में घुसकर हमला।
7. मोहन भागवत (संघ प्रमुख)
* पुलवामा में शहीद जवानों का तेरहवीं श्राद्ध सही तरीके से पूर्ण हुआ है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऐसा कदम उठाना जरूरी था।
8. विवेक काटजू (पूर्व विदेश सचिव)
* पाकिस्तान संघर्ष बढ़ाने की कोशिश कर सकता है। परमाणु बमों के चलते उसे लगता है कि यह शक्तियां आगे आएंगी। हमें तैयारी पूरी पुख्ता रखनी होगी।
9. लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान (रिटायर्ड )
* सुसाइड बमबारी पाकिस्तान के लिए डीएनए में शामिल हो चुका है। लेकिन वह अपनी पूरी सेना को ऐसी सुसाइड अभियान में झोकेगा यह मुश्किल लगता है।
10. ब्रम्हा चेलानी (रक्षा विशेषज्ञ)
* हम पाक वायु सेना में घुसे बिना उस को निशाना बना सकते हैं। हम परमाणु हथियारों से नहीं डरते। अगर वह इसे तूल देता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।
11. अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष)
* यह कार्रवाई नए भारत की इच्छा शक्ति और संकल्प को दर्शाती है। यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा ना ही उनके संरक्षकों को माफ करेगा।
12. अरविंद केजरीवाल (दिल्ली की मुख्यमंत्री)
* मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमें गौरवान्वित किया है।
13. सुब्रमण्यम स्वामी (भाजपा सांसद)
* वास्तविक में यह ज्यादातर हमारा अपना इलाका था जिसे पीओके कहा जाता है। तो आप हमेशा अपने क्षेत्र में बम गिरा सकते हैं इसमें कुछ भी गलत नहीं।
14. मल्लिकार्जुन खड़के (कांग्रेस नेता)
* हमने हमेशा कहा है कि सेना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगी हम एकता के साथ उसका समर्थन करेंगे। मैं बधाई देता हूं।
15. जनरल विक्रम सिंह (पूर्व सेना प्रमुख)
* यह शानदार कार्रवाई है ऐसा होना तय था। यह दीवार पर लिखी एक इमारत की तरह था जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कर चुके थे। यह सर्जिकल स्ट्राइक 2 है।
16. संजय राउत (शिवसेना)
* भारतीय वायुसेना के पायलटों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमें गौरवान्वित किया है। जब तक जेईएम प्रमुख मसूद अजहर नहीं मारा जाता है हमारा बदला पूरा नहीं होगा।
17. कुमार विश्वास (आप नेता)
* कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटर के लिए रो - पीट रहे थे, भारतीय वायुसेना ने रात हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है। अमन का सफेद रंग तो आपको समझ नहीं आता। जितना मारोगे उतना टमाटर भेजेंगे। वादा।
18. जमीं हंट (ब्रिटेन के विदेश मंत्री)
* भारत-पाक शांति और स्थिरता के लिए कूटनीतिक समाधान तलाशें।
19. मेजा कोसिजेंसिस (यूरोपीय संघ के प्रवक्ता)
* दोनों देश अधिक से अधिक संयम बरतें और तनाव और बढ़ाने से बचें।
20. विराट कोहली (भारतीय क्रिकेटर)
* हम हिंदुस्तानी हैं 12 दिनों तक शोक रखते हैं 13 वें दिन काम पर लग जाते हैं।
21. सज्जाद लोन (पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष)
* जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ का मतलब मुख्यधारा की सोच का वध करना होगा ।
22. प्रकाश जावडेकर (केंद्रीय मंत्री)
* प्रधानमंत्री ने पूर्ण स्वतंत्रता दी है। सेना ने सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
23. ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री)
* आइएएफ का मतलब इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स भी है। जय हिंद।
24. ए के अग्रवाल (वरिष्ठ महाप्रबंधक ओएफके )
* वायुसेना के लिए सभी तरह के बम का उत्पादन आयुध निर्माणी खम्हरिया में ही होता है । हालांकि, अभी बता पाना मुश्किल है कि कौन सा बम का इस्तेमाल किया गया है।
25. गुरप्रीत सिंह (डीआईजी, बीएसएफ, बाड़मेर सेक्टर)
* बीएसएफ पहले से ही हाईअलर्ट पर है । नफरी बढ़ाई जा रही है।
26. हिमांश गुप्ता (कलेक्टर, बाड़मेर)
* क्षेत्र में धारा 144 लगी है। सख्त निर्देश दिए गए सभी लोग जागरूक और सजग है ।
27. सचिन तेंदुलकर (भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी)
* हमारी विनम्रता को हमारी कमी न समझा जाए। मैं भारतीय वायुसेना को सलाम करता हूं ।
28. वीरेंद्र सहवाग (भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी)
* सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।
29. भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री)
* भारतीय वायुसेना को हमारा सलाम। हमें देश के इन जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व है। आतंकवाद को अब जड़ से उखाड़ने का वक्त आ गया है।
30. रमन सिंह (छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री)
* भारत किसी हमले पर चुप नहीं बैठेगा। यह पीएम मोदी का न्यू इंडिया है, यहां शहिदो के रक्त की हर बुंद आतंकियों पर आग बनकर बरसेगी। आज सर्जिकल स्ट्राइक - 2 के जरिए मोदी जी ने दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया है।
31. मेनका गांधी
* आतंकवाद के खिलाफ भारत के सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई के लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हर देशवासी इस समय गर्व का अनुभव कर रहा है। ये नया और बदला हुआ भारत हैं ।
32. योगेश्वर दत्त
* जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं, जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं। वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है।
33. रजनीकांत
* ब्रावो इंडिया।
34. कमल हासन
* पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर कहर बरपाकर हमारे 12 सुरक्षित घर लौट आये। भारत को अपने नायको पर गर्व है। मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं।
35. प्रीति जिंटा
* आज एक आतंकवादी को मारना कई निर्दोष लोगों की जान बचाना है। मैं भारतीय वायुसेना को सीमा पार आतंकी शिविरों को नष्ट करके इसे संभव बनाने के लिए सलाम करती हूं।
36. तमन्ना भाटिया
* भारतीय वायुसेना पर बहुत गर्व है। मैं बहादुरी भरी इस कार्रवाई को सलाम करती हूं।
37. संजय दत्त
* हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए उनकी अदम्य भावना के लिए भारतीय वायुसेना को सलाम! हम सभी उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं । जय हिंद।
38. राहुल ढोलकिया
* आप आतंकी शिविरों को नष्ट कर और खत्म कर हमें बचाने के लिए लड़ रहे हैं - थैंक्यू आईएएफ। जय हिंद।
39. मधुर भंडारकर
लेखक - मनितोष सरकार
बिल्हा , बिलासपुर, (छग)
|
40. अफताब शिवदासानी
* अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सही और सटीक जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना पर गर्व है। यह नये युग का भारत हैं। जय हिंद।
41. विवेक ओबेरॉय
* जय हिंद।
42. तुषार कपूर
* इंडियन स्ट्राइक दोबारा। जय हिंद ।
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें