तारीख 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक
ज्योतिषी डॉ मनितोष सरकार
मेष :- इस सप्ताह मास पति बुध आपके राशि से सातवें भाव पर होने के कारण शारीरिक पीड़ा होगी, अत्यधिक थकान महसूस करेंगे, जीवनसाथी एवं निकट जनों से विवाद हो सकते हैं।
वृष :- इस सप्ताह मास पति बुध छठवें भाव पर होने के कारण धन अन्न आदि प्राप्त होंगे, अच्छा और मनोरंजन साहित्य पढ़ने की और रुझान रहेगा, शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।
मिथुन :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से पांचवें भाव पर होने के कारण आपको मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, आपका योजना सफल होने में व्यवधान आ सकते हैं अतः सावधान रहें।
कर्क :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से चौथे भाव पर होने के कारण धन प्राप्ति की संभावना अधिक रहेंगे, मातासुख के लिए प्रयास करेंगे, जमीन जायदाद में वृद्धि होने की संभावना है।
सिंह :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से तीसरे भाव पर होने के कारण इस समय आपको किसी से भय रहेगा और साहस की कमी महसूस करेंगे, बंधुओं अथवा निकट जनों से विवाद हो सकते हैं, धन की हानि का सामना करना।
कन्या :- इस सप्ताह मास पति बुध आपके राशि से दूसरे भाव पर होने के कारण आपके आनंद में वृद्धि होगी, धन आभूषणों की प्राप्ति होगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होने की संभावना है।
तुला :- इस सप्ताह मास पति बुध आपके राशि पर होने के कारण आपका समय अनर्गल वार्तालाप से व्यथित होगी, आप कठोर वचनों का प्रयोग ना करें, धन हानि हो सकते हैं, आदर सम्मान की कमी होगी।
वृश्चिक :- इस सप्ताह मास पति बुध आपके राशि से बारहवें भाव पर होने के कारण हानि और चिंता प्रकट करेंगे, धन हानि की संभावना है, सुख में कमी महसूस करेंगे, छोटे-मोटे विवाद एवं भोजन में अरुचि कारक रहेगा।
धनु :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से 11वें भाव पर होने के कारण स्वास्थ्य सुख यश और धन में वृद्धि होगी, मित्र और परिवारिक सदस्यों से संबंध अच्छे होंगे, मानसिक सुख का अनुभव करेंगे।
मकर :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से दसवें भाव पर होने के कारण सुख में वृद्धि होगी, इस समय आप कोई नए पद की प्राप्ति कर सकते हैं, शत्रु आप पर झुकेंगे।
कुंभ :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से नौवें भाव पर होने के कारण खेद पीड़ा आदि की अनुमति होगी, आपके द्वारा किए जाने वाला कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकता है, यह समय यात्रा के लिए एकदम शुभ नहीं है।
मीन :- इस सप्ताह मास पति बुध आपकी राशि से आठवें भाव पर होने के कारण उत्तम फल कारक रहेगा, धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं, पुत्र को सुख प्राप्त होगा, आप अपने शत्रु को पराजित कर सकेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें