बिल्हा से मनितोष सरकार की रिपोर्ट
बिल्हा टी आई |
बिल्हा नगर में इस बार पांच जगह दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहे हैं -
जिसमें सबसे पुराना रेलवे कॉलोनी जहां विगत 59 वर्ष से, उसके बाद शहर के बीचो-बीच पीपल चौक में लगभग 30 वर्षों से शनिचरी बाजार के लुदरूपारा में 5 वर्ष, रामसप्ताह पारा में 4 वर्ष और स्टेशन के सामने महुआ चौक में इस बार पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
बिल्हा के थाना प्रभारी श्री राम सिंह मंडावी जी द्वारा आज दिनांक 0 6 अक्टूबर 2018 को शनिवार सुबह 11:00 बजे नगर के सभी दुर्गा उत्सव समितियों का बैठक लिया गया जिसमें थानेदार ने सभी समितियों को अपना - अपना वॉलिंटियर बनाने का निर्देश दिया।
किसी अप्रिय घटना पर तत्काल थाने में सूचना देने का निर्देश दिया है, वही थानेदार ने पुलिस गश्त लगाने की भी बात की ।
लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में ध्वनि नियंत्रण, महिला व पुरुष का दर्शन हेतु अलग से लाइन, नियम के अनुसार विद्युतीकरण, डीजे हेतु माननीय अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अनुमति, वाहन एवं यातायात व्यवस्था तथा विसर्जन हेतु पुलिस बल की तैनात की एवं उचित मार्गदर्शन दिया।
थानेदार ने ध्वनि नियंत्रण में रात के 10:00 बजे के बाद डीजे अथवा बाजा आदि बंद रखने का आह्वान किया जिससे किसी भी व्यक्ति को नींद में खलल ना पड़े, वहीं दुर्गा पंडाल में देवी दर्शन हेतु आए हुए स्त्री-पुरुष का अलग-अलग कतार में आने-जाने का भी व्यवस्था रखने को कहा है, विद्युतीकरण हेतु विद्युत विभाग से अनुमति एवं सही तरीके से बिजली का संचालन रखने को कहा कहीं पर कोई नंगे तार आदि न रहे। वहीं दर्शन हेतु आए हुए वाहन आदि का अलग से वाहन स्टैंड और सड़क पर चल रहे वाहनों से किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना होने की हिदायत दी, विसर्जन के दिन सभी समिति का अपना - अपना समय निर्धारित रखें जिससे पुलिस व्यवस्था सुचारु रहेगा और दशहरे के दिन रावण दहन में उचित पुलिस व्यवस्था रखने का ऐलान किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें