साप्ताहिक राशिफल
मेष :- मासपति शुक्र आपके राशि पर पूर्ण दृष्टि से देख रहे हैं, अतः यह सप्ताह कठोर परिश्रम से ही धन प्राप्त कर सकेंगे, सावधानी बरतें अन्यथा मानहानि की संभावना है, व्यवहार में संयम बरतें अन्यथा गृहक्लेश की संभावना है, जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना पड़ेगा।
वृष :- मास पति शुक्र छठे भाव पर होने के कारण विरोधियों द्वारा तनाव उत्पन्न हो सकता है, विरोधी प्रबल रहेंगे, विरोधियों से समझौता एवं संधि कर लेना ही श्रेयस्कर रहेगा, साझेदारों से मनमुटाव होने की संभावना है।
मिथुन :- मासपति शुक्र आपकी राशि से पांचवे घर पर होने के कारण गृह सुख में वृद्धि होगी, पुत्र आदि से प्रेम की वृद्धि होगी, धन अन्न तथा उत्तम भोजन आदि प्राप्त करेंगे, किसी अच्छे कार्य में यश प्राप्त कर सकेंगे।
कर्क :- मासपति शुक्र आपकी राशि से चौथे भाव पर होने के कारण मनोकामना पूर्ण होंगे, वाहन सुख का योग है, संबंधियों से सहायता प्राप्त होगी, जनसाधारण से संपर्क तथा प्रीत वृद्धि होगी।
सिंह :- तीसरे भाव पर मासपति शुक्र होने के कारण आपके मित्र में वृद्धि होगी, पदोन्नति अथवा नौकरी में योग तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी, यह सप्ताह मन प्रफुल्लित रहेंगे, विरोधी झुकेंगे एवं आप का साहस ऊच्च कोटि रहेगा।
कन्या :- मासपति शुक्र आपकी राशि से दूसरे भाव पर होने के कारण यह सप्ताह धन प्राप्ति के लिए अच्छे अवसर है, स्वास्थ्य अच्छा महसूस करेंगे, दांपत्य जीवन में सुख की अनुभूति होगी, संतान सुख के भी अवसर है।
तुला :- मासपति शुक्र आपके अपने ही राशि पर होने के कारण यह सप्ताह धन की प्राप्ति तथा सुख में वृद्धि की संभावनाएं रहेगी, इस समय आप संयम से रहें अन्यथा मन बुरे कार्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं, घर में मांगलिक कार्य उत्सव आदि का आयोजन हो सकता है, विद्या अध्ययन के लिए समय श्रेष्ठ है।
वृश्चिक :- मासपति शुक्र आपकी राशि से बारहवें पर भाव पर होने के कारण यह सप्ताह धन अन्न आदि की प्राप्ति होगी, नए मित्र भी बनेंगे, विलास के साधन जुटाने की अभिलाषा होगी।
धनु :- ग्यारहवें भाव पर मास पति शुक्र होने के कारण इस सप्ताह आपका धन प्रतिष्ठा के लिए अनुकूलता देगा, मित्रों से संबंधों में सुधार रहेगा, विकास कार्य एवं मामले मुकदमे में कुछ विलंब होगा, निर्माण कार्य में गतिरोध दूर होंगे।
मकर :- मासपति शुक्र आपकी राशि से दसवें भाव पर होने के कारण यह सप्ताह कष्ट पूर्ण समय इंगित करती है, अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें अन्यथा शारीरिक पीड़ा हो सकती हैं, मानसिक चिंता का सामना करना पड़ सकता है, धन की हानि होना निश्चित संभव है।
कुंभ :- मासपति शुक्र आपकी राशि से नौवें भाव पर होने के कारण उत्तम वस्त्र तथा आभूषणों की प्राप्ति होगी, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, कोई चिरस्थाई लाभ भी प्राप्त हो सकता है, राज्य से कोई सहायता प्राप्त हो सकती है, घर में मांगलिक कार्य अथवा धार्मिक उत्सव का योग है।
मीन :- मासपति शुक्र आपकी राशि से आठवें भाव पर होने के कारण यह सप्ताह सुख में वृद्धि का लक्षण दिखेगा, धन प्राप्ति भी होंगे, विलास सामग्री में वृद्धि होगी, संबंधियों से धन अथवा सुख की प्राप्ति होगी।
(तारीख 9 से 15 सितंबर तक)
ज्योतिषी - डॉ मनितोष सरकार
मेष :- मासपति शुक्र आपके राशि पर पूर्ण दृष्टि से देख रहे हैं, अतः यह सप्ताह कठोर परिश्रम से ही धन प्राप्त कर सकेंगे, सावधानी बरतें अन्यथा मानहानि की संभावना है, व्यवहार में संयम बरतें अन्यथा गृहक्लेश की संभावना है, जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना पड़ेगा।
वृष :- मास पति शुक्र छठे भाव पर होने के कारण विरोधियों द्वारा तनाव उत्पन्न हो सकता है, विरोधी प्रबल रहेंगे, विरोधियों से समझौता एवं संधि कर लेना ही श्रेयस्कर रहेगा, साझेदारों से मनमुटाव होने की संभावना है।
मिथुन :- मासपति शुक्र आपकी राशि से पांचवे घर पर होने के कारण गृह सुख में वृद्धि होगी, पुत्र आदि से प्रेम की वृद्धि होगी, धन अन्न तथा उत्तम भोजन आदि प्राप्त करेंगे, किसी अच्छे कार्य में यश प्राप्त कर सकेंगे।
कर्क :- मासपति शुक्र आपकी राशि से चौथे भाव पर होने के कारण मनोकामना पूर्ण होंगे, वाहन सुख का योग है, संबंधियों से सहायता प्राप्त होगी, जनसाधारण से संपर्क तथा प्रीत वृद्धि होगी।
सिंह :- तीसरे भाव पर मासपति शुक्र होने के कारण आपके मित्र में वृद्धि होगी, पदोन्नति अथवा नौकरी में योग तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी, यह सप्ताह मन प्रफुल्लित रहेंगे, विरोधी झुकेंगे एवं आप का साहस ऊच्च कोटि रहेगा।
कन्या :- मासपति शुक्र आपकी राशि से दूसरे भाव पर होने के कारण यह सप्ताह धन प्राप्ति के लिए अच्छे अवसर है, स्वास्थ्य अच्छा महसूस करेंगे, दांपत्य जीवन में सुख की अनुभूति होगी, संतान सुख के भी अवसर है।
तुला :- मासपति शुक्र आपके अपने ही राशि पर होने के कारण यह सप्ताह धन की प्राप्ति तथा सुख में वृद्धि की संभावनाएं रहेगी, इस समय आप संयम से रहें अन्यथा मन बुरे कार्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं, घर में मांगलिक कार्य उत्सव आदि का आयोजन हो सकता है, विद्या अध्ययन के लिए समय श्रेष्ठ है।
वृश्चिक :- मासपति शुक्र आपकी राशि से बारहवें पर भाव पर होने के कारण यह सप्ताह धन अन्न आदि की प्राप्ति होगी, नए मित्र भी बनेंगे, विलास के साधन जुटाने की अभिलाषा होगी।
धनु :- ग्यारहवें भाव पर मास पति शुक्र होने के कारण इस सप्ताह आपका धन प्रतिष्ठा के लिए अनुकूलता देगा, मित्रों से संबंधों में सुधार रहेगा, विकास कार्य एवं मामले मुकदमे में कुछ विलंब होगा, निर्माण कार्य में गतिरोध दूर होंगे।
मकर :- मासपति शुक्र आपकी राशि से दसवें भाव पर होने के कारण यह सप्ताह कष्ट पूर्ण समय इंगित करती है, अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें अन्यथा शारीरिक पीड़ा हो सकती हैं, मानसिक चिंता का सामना करना पड़ सकता है, धन की हानि होना निश्चित संभव है।
कुंभ :- मासपति शुक्र आपकी राशि से नौवें भाव पर होने के कारण उत्तम वस्त्र तथा आभूषणों की प्राप्ति होगी, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, कोई चिरस्थाई लाभ भी प्राप्त हो सकता है, राज्य से कोई सहायता प्राप्त हो सकती है, घर में मांगलिक कार्य अथवा धार्मिक उत्सव का योग है।
मीन :- मासपति शुक्र आपकी राशि से आठवें भाव पर होने के कारण यह सप्ताह सुख में वृद्धि का लक्षण दिखेगा, धन प्राप्ति भी होंगे, विलास सामग्री में वृद्धि होगी, संबंधियों से धन अथवा सुख की प्राप्ति होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें