नये आईजी ने कहा सावधान इंडिया न देखें जनता - मनितोष सरकार

*'हमर पहुना' प्रेस क्लब में नए आईजी ने कहा सावधान इंडिया से दूर रहें जनता*
नव नियुक्त आईजी श्री प्रदीप गुप्ता,'हमर पहुना' प्रेस क्लब,प्रेस क्लब, 'सावधान इंडिया'
प्रेस क्लब में नए आईजी ने कहा सावधान इंडिया से दूर रहें जनता

1 मार्च 2019 शुक्रवार।
  हर बार की तरह इस बार बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'हमर पहुंना' कार्यक्रम में नव नियुक्त आईजी श्री प्रदीप गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने प्रेस क्लब वार्ता में जनताओं को सुचित किया कि टीवी धारावाहिक 'क्राइम पेट्रोल', 'सीआईडी' और 'सावधान इंडिया' जैसे कार्यक्रम के वजह से अपराध बढ़ रहे हैं अतः ऐसा धारावाहिक नहीं देखना चाहिए।
इनका कहना ठीक है, पर यह लोगों के सोच के ऊपर निर्भर करता है। आईजी के कहने का तात्पर्य यह है कि आजकल के युवा ऐसे धारावाहिक से अपराध करने का नित्य नुतन तरिके को जानकारी से अवगत हो रहे हैं, और ऐसे ही घटना के अंजाम देने के लिए तरिका ढुंडते हैं और अपराध कर बैठते हैं। अपराध को कम करने के लिए इस तरह की धारावाहिक नहीं देखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भिलाई में एक हत्याकांड को सुलझाने के लिए हमें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। क्योंकि हत्यारे फिल्म 'दृष्यंम' के तर्ज पर घटना का अंजाम दिया था।
रिपोर्टर - मनितोष सरकार
(वंदना न्यूज स्टेट ब्यूरो चीफ)
बिल्हा , बिलासपुर, (छग) 

उन्होंने यह नहीं कहा कि इस प्रकार के धारावाहिक समाज के कम पढ़े लिखे व्यक्ति या महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी है। 'सावधान इंडिया' जैसे धारावाहिक सभी जनताओं को सावधान करते हैं कि 'ऐसा भी होता है' अतः आपको इस तरह सावधान रहना होगा अन्यथा आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।
आजकल के कई युवा पीढ़ी ने क्राइम जैसे अपराध को सुलझाने के लिए पुलिस में, सीबीआई में या सीआईडी में भर्ती होना चाहते हैं। उनके लिए 'सीआईडी' जैसे धारावाहिक अनुकूल होता है।
नव नियुक्त आईजी ने सभी को कानूनी जानकारी रखने के लिए कहा है। यह बात सत्य है कि हम अगर कानून जानेंगे तो गैर कानूनी काम से दूर रहेंगे। पर कानून जानने वाले अपराध नहीं करते हैं ये कहना मुश्किल है।
कानून जानने वाले अगर कानून तोड़ते हैं तो उसका साजा दोगुना होने का प्रावधान होनी चाहिए। कुछ दिन पहले मैने 'सावधान इंडिया' में एक जज के करतूत के बारे में जानकारी पाया। पुलिसकर्मियों के बारे में तो अक्सर सुना जाता है पर जज के बारे में देखकर ऐसा लगा कि हमारे देश में अभी भी आत्म सुरक्षा की काफी कमी है। इसके पीछे आरक्षण भी जिम्मेदार है।

( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com 
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.hindigklearn.com