भारत में पूर्ण शराब बंदी कानून बननी चाहिए - जैनेंद्र गेंदले

लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
 ( आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ता )
  गुमा, बिल्हा , बिलासपुर ( छ . ग .)
मो . नं . 7000232173
भारत में शराबियों की संख्या 16 करोड़ है । प्रतिदिन एक शराबी 100 / - रुपये का शराब पीता है तो प्रतिदिन 16 करोड़ शराबी 16000000000 / - ( सोलह अरब रुपयों का ) शराब पी रहे हैं । 16 करोड़ शराबी प्रतिमाह 480000000000 / - ( 4 खरब 80 अरब रुपयों का ) शराब पी रहे हैं । तो 16 करोड़ शराबी प्रतिवर्ष 5760000000000 / - ( 57 खरब 80 अरब रुपयों का ) शराब पी रहे हैं । 16 करोड़ शराबियों से करीब पांच गुना परिवार ( 80 करोड़ जनता ) प्रभावित हो रहे हैं । भारत में शराब से 80 करोड़ जनता प्रभावित है । भारत में पूर्ण शराब बंदी होने से 57 खरब 60 अरब रुपयों का बचत होगा । शराबबंदी से देश के करीब 80- 90 करोड़ लोगों को फायदा होगा । सरकार को जनताओं के हितों में पूर्ण शराबबंदी कानून बनाना चाहिए ।
भारत में पूर्ण शराब बंदी कानून बननी चाहिए - जैनेंद्र गेंदले 

( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com 
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )

1 comments:

www.hindigklearn.com