Recent News

भारतीय कमांडर अभिनंदन को कल छोड़ेगा पाक - मनितोष सरकार

*भारतीय कमांडर अभिनंदन को कल छोड़ेगा पाक*


28 फरवरी 2019 गुरुवार।
  पाकिस्तान ने भारत के कार्रवाई से हार मानते हुए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल छोड़ने का प्रस्ताव रखा है।
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में चर्चा करते हुए भारतीय कमांडर अभिनंदन को कल छोड़ने का ऐलान किया।
 गौरतलब है कि कल 27 फरवरी को सुबह 10:00 बजे मंगलवार को हुए भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने 3 लड़ाकू विमान नौशेरा की ओर से भारतीय सीमा में घुस गए थे। जिसका जवाब देते हुए भारतीय  वायुसेना भी उड़ान भरकर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान भारतीय वायु सेना के मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पैराशूट से नीचे उतर गया, जिसे पाकिस्तान के नागरिकों ने पकड़कर पाक सेना के हाथों सौंप दिया था।
रिपोर्टर - मनितोष सरकार
बिल्हा , बिलासपुर, (छग)

भारत के काफी दबाव और अंतरराष्ट्रीय दबाव के में आकर पाकिस्तान ने कमांडर को छोड़ने का निर्णय लिया।
वर्ष 1949 में जिनेवा में हुए विश्व सम्मेलन के मुताबिक किसी भी युद्ध बंदी को यातना देना या उसके साथ बुरा व्यवहार करना सख्त मना था। अगर पाक ने कमांडर को नहीं छोड़ता तो जिनेवा सम्मेलन का उल्लंघन होता जिसका परिणाम पाक को अतिरिक्त कीमतों से चुकाना होता तथा भयावह युद्ध होने का अनुमान रहता। अमेरिका जैसे तमाम बड़े शक्तिशाली देश पाक को नसीहत दी है, ऐसा ही नहीं पाक के मित्र देश चीन ने भी पाक को संगम बरतने का सलाह दिया।

प्रेस क्लब में नए आईजी ने कहा सावधान इंडिया से दूर रहें जनताclick kare...

( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com 
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )

Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list