भारत में एक अरब गरीब जनताओ को नहीं मिल रहा है न्याय - जैनेन्द्र गेंदले
भारत में गरीबों की जनसंख्या करीब एक अरब है । जो पढ़ें लिखें नहीं है , कम पढ़ें लिखे हैं । जो गरीबी से जूझ रहे हैं । भारत के करीब एक अरब लोगों को न्याय नहीं मिलता । भारत के एक अरब जनता सुप्रीम कोर्ट , उच्च न्यायालयों से काफी दूर है । भारत में गरीब लोगों के लिए न्याय व्यवस्था बहुत मँहगा हैं । गरीबों की पहुंच से बहुत दूर है ।भारत के गरीब जनता न्यायालयों के चक्कर में पिसा रहे हैं । भारत में यह भी एक गरीबी का मुख्य कारण हैं। आजादी के 71 वर्षों बाद भी सरकार ने वकीलों का फीस आजतक निर्धारित नहीं किया । वकीलों की फीस अनाप शनाप है । फिल्म स्टार सलमान खान को गैर इरादतन केस मे 40 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद न्याय मिला । इतना खर्चा करना भारत के एक अरब गरीबों की बस की बात नहीं है ।भारत के न्यायालयों मे न्याय मिलने के नाम पर गरीबों का शोषण किया जा रहा है । भारत के न्यायालयों में ही सबसे ज्यादा घूसखोरी हो रही हैं । भारत के गरीब जनता न्याय पाने के चक्कर में और गरीब होते जा रहे है । भारत में गरीबी का मुख्य कारण न्यायपालिका है ।
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
लेखक - जैनेन्द्र गेंदले
( आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ता )
गुमा, बिल्हा, बिलासपुर, ( छ . ग . )
मो . नं . 7000232173
|
( यदि आपके पास कोई जानकारी है और यदि वह आप हमारे साथ Share करना चाहते है , तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे हमारी E-Mail ID है hindigklearn@gmail.com
यदि आपकी post हमे पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर प्रकाशित (Publish) करेंगे )
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें