Recent News

छत्तीसगढ़ के तीसरे (वर्तमान) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जीवन परिचय

MTSINDIAWEBCHANNEL
दिनांक :- 17 दिसंबर 2018

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में आज माननीय श्री भूपेश बघेल जी शपथ ग्रहण करेंगे। भूपेश जी 24 वर्ष के आयु से राजनीति में कदम रखा उस समय कांग्रेस के कद्दावर नेता व दुर्ग जिले के सांसद चंदूलाल चंद्राकार से प्रभावित होकर उन्हें राजनीति गुरु मान लिया। चंदूलाल चंद्राकार के नेतृत्व में श्री बघेल जी वर्ष 1985 में भारतीय युवा कांग्रेस में जुड़ गया और कुछ दिन बाद तत्कालीन मध्य प्रदेश कांग्रेस के युवा शाखा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुआ।
23 अगस्त 1961 बुधवार को दुर्ग जिले के कुरूदडीह में कृषि परिवार में जन्मे भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल और माता बिंदेश्वरी बघेल तथा पत्नी मुक्तिश्वरी बघेल जो प्रसिद्ध लेखक नरेंद्र देव वर्मा की बेटी थी, श्री बघेल के 4 संतान हैं।
 श्री बघेल 32 वर्ष के उम्र में वर्ष 1993 में तत्कालीन मध्यप्रदेश के दुर्ग जिले में स्थित असेंबली की पाटन विधानसभा सीट से प्रथम बार विधायक के लिए चुनाव लड़ा था, 2 वर्ष बाद 2 फरवरी 1995 में इनके राजनीतिक गुरु श्री चंद्राकर जी के स्वर्गवास होने के कारण उनको राजनीति क्षेत्र में बड़ा आघात पहुंचा। मध्य प्रदेश राजनीति सफर में उन्होंने 1998 में कैबिनेट में राज्य मंत्री और 1999 में परिवहन मंत्री के रूप में सेवा दिया।
वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद इन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस के राजनीति में जुड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। इनके प्रयास से इस वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत से विजय प्राप्त किया है, जिसमें 65 सीट कांग्रेस और भाजपा को 15 सीटें प्राप्त हुए हैं, इन्होंने पाटन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर कुल 162669 में से 84352 मत प्राप्त कर लिया जो निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मोतीलाल साहू से 27477 मतों से ज्यादा था। श्री भूपेश बघेल जी को आज छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के द्वारा नेतृत्व में सौपा जा रहा है।


बिल्हा से *मनितोष सरकार*

Share on Google Plus

About Rahul Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list