Recent News

साप्ताहिक राशिफल


तारीख 16 सितंबर से 22 सितंबर तक
ज्योतिषी - डॉ मनितोष सरकार

मेष :- सप्ताह के शुरुआत में खाने पीने में रुचि बढ़ेगा, शारीरिक चोट की संभावना है, व्यवसाय सामान्य प्रद रहेगा।
 सप्ताह के मध्य में मित्र से सुख प्राप्त होगा, मामला मुकदमा आप के पक्ष में रहेगा, पार्टनरशिप में लाभ होगा।
सप्ताह के अंत में अशुभ कारक रहेगा, पार्टनर से विवाद की स्थिति बन सकती है, बिना कारण ही लोगों से अपवाद हो सकती है।

वृष :- इस सप्ताह के शुरुआत में मांसपेशियों में दर्द व सूखा रोग से ग्रसित हो सकते हैं, समाज में सम्मान की कमी रहेगी, शत्रुओं से सावधान रहना होगा।
सप्ताह के मध्य में शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं, व्यस्तता बढ़ेगी, अधिकारियों से विवाद की स्थिति बनने के बनने से राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होंगे।
सप्ताहांत में पीड़ा एवं चोरी आदि की संभावना है, वृद्ध जनों के प्रति सावधान रहना होगा, स्वास्थ्य मध्यम कारक रहेगा।

मिथुन :- सप्ताह के शुरुआत में कार्य के प्रति सावधान रहना होगा, कर्म हानि की संभावना है, यात्रा को टाल दें और शत्रुओं से सावधान रहना होगा, चोट आदि का भय है।
सप्ताह के मध्य में धन की पूर्ति होगी, घर में मांगलिक कार्य की संभावना है, वाहन सुख प्राप्त होगा, समाज में सम्मान प्राप्त होगा।
सप्ताहांत में स्थान परिवर्तन व धन की हानि संभव है, मांगलिक कार्य में बाधा व स्त्री कष्ट की संभावना है।

कर्क :- सप्ताह के प्रारंभ में किसी द्रव का नाश होगा, स्त्री के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होंगे, ऋण भार में वृद्धि होंगे, पुराने कार्यों में गति आएगी।
सप्ताह के मध्य में नूतन कार्य में धन की पूर्ति से ऋण भार बढ़ेगा, आर्थिक उतार-चढ़ाव भूमि वाहन गृह निर्माण कार्य में विनियोग होगा।
सप्ताहांत में शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी, अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा, मामले मुकदमे में विजय प्राप्त होगी।

सिंह :- सप्ताह के आरंभ में लाल रंग की वस्तुओं से लाभ प्राप्त होगी, धन संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी, धन लाभ उत्तम कारक रहेगा।
सप्ताह के मध्य में अधूरे कार्य पूर्ण होंगे, नए कार्य का योग बनेगा, मित्र से अनबन हो सकती है, भाग्योदय में वृद्धि होगी। सप्ताहांत में पुत्रादि से प्रेम संबंध में वृद्धि होगी, उत्तम भोजन प्राप्त होगी, मित्र का सहयोग प्राप्त होगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या :- सप्ताह के शुरुआत में शत्रु पीड़ा पहुंचाने का प्रयास करेंगे, यात्रा अति आवश्यक हो तो कर सकते हैं, कार्य भार में वृद्धि होगी, मामले मुकदमे में खर्च अधिक हो सकती है।
सप्ताह के मध्य में बैंकिंग साख में वृद्धि होगी, शुभ कार्य कार्य का योग बनेंगे, मामले मुकदमे में सुयश प्राप्त होगा, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
सप्ताहांत में कष्ट प्रद कारक रहेगा, स्थान परिवर्तन, शत्रुओं चोरों का भय रहेगा, आकस्मिक हानि की संभावना है।

तुला :- सप्ताह के प्रारंभ में अनावश्यक यात्रा हो सकती है, गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, कौटुंबिक वर्ग से विवाद की स्थिति बन सकती है।
सप्ताह के मध्य में मांगलिक व विकास कार्य में प्रगति होगी, मानसिक परेशानी व सुख की कमी होगी, धन लाभ उत्तम कारक रहेगा।
सप्ताहांत में अधूरे कार्य पूर्ण होंगे, पार्टनरशिप में लाभ, कार्य में सफलता मिलेगी पर धनाभाव बना रहेगा।

वृश्चिक :- सप्ताह की शुरुआत में साहस में वृद्धि होगी, धातु के व्यापार में पूर्ण लाभ मिलेगा, व्यापार में वृद्धि व धन लाभ होंगे।
सप्ताह के मध्य में कार्य में खर्च अधिक होंगे, यात्रा कष्टकारी होंगे, स्थान परिवर्तन की संभावना है, भूमि संपत्ति में लाभ अर्जित कर सकेंगे।
सप्ताहांत में स्त्री पुत्रादि के स्वास्थ्य के मामले में खर्च होंगे, आर्थिक चिंता सताएगा, राजकीय परेशानियां आ सकती हैं।

धनु :- सप्ताह के प्रारंभ में बल की हानि, धन का नाश, अकारण व आकस्मिक खर्च बढ़ सकते हैं, दांपत्य सुख मिलेगा।
सप्ताह के मध्य में शुभ फल कारक रहेगा, स्त्री सौख्य में वृद्धि होगी, नुतन कार्य का योग बनेंगे, पद वृद्धि एवं संतान सुख प्राप्त होगा। सप्ताहांत में शारीरिक पीड़ा, आकस्मिक हानि, भूमि निर्माण कार्य में ऋण भार में वृद्धि होगी।

मकर :- सप्ताह की शुरुआत में अशुभ कारक रहेगा, दुर्घटना, शत्रुओं से आघात व स्वास्थ्य खर्च में वृद्धि की संभावना है, आग, जहर व हथियार से सावधान रहें।
सप्ताह के मध्य में स्थान परिवर्तन, राजकीय कार्य में अवरोध, मामले मुकदमे में खर्च व आर्थिक उतार-चढ़ाव रहेगा।
सप्ताहांत में कष्टप्रद समय व्यतीत होगा, व्यर्थ का अपवाद से राजकीय परेशानी आ सकती है, मित्र से आपसी लेनदेन से विवाद की स्थिति बनेगी।

कुंभ :- सप्ताह के शुरुआत में नेत्र पीड़ा, गुप्त शत्रुओं का भय व चोट आदि की संभावना है, अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।
सप्ताह के मध्य में परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे, मित्र का आगमन से हर्ष, यात्रा सुबह कारक रहेगा। सप्ताहांत में पार्टनरशिप में लाभ, उद्योगों में वृद्धि होगी, भूमि वाहन व संपत्ति में वृद्धि होगी, कार्य सिद्धि होगा।

मीन :- सप्ताह की शुरुआत में अति शुभकारक रहेगा, स्वास्थ्य सुख में वृद्धि होगी, भूमि आदि से लाभ प्राप्त होगा, धन लाभ में वृद्धि होगी।
सप्ताह के मध्य में अधिकारी वर्ग से विवाद से कार्य में गतिरोध होगा, परिवार में विरोध की स्थिति बनेगी, संपत्ति में विवाद, मित्र से सहयोग कम मिलेगा।
सप्ताहांत में कार्य में सुधार, राजकीय कार्य में सुयश, पद वृद्धि कारक रहेगा, धन का लाभ उत्तम कारक रहेगा।
Share on Google Plus

About Manitosh Sarkar

www.hindigklearn.com

Monthly post list